ये अमेरिकन सिंगर क्यों दे रही हैं स्नैक स्पर्म पीने की सलाह, कहा- मैंने भी चखा!

02 April 2024

अमेरिका की पॉपुलर सिंगर जेसिका सिम्पसन ने अच्छी आवाज के लिए एक ऐसा ड्रिंक लेने की सलाह दी है, जिसका नाम सुनने भर से ही अजीब लगता है. 

Credit: Instagram/@jessicasimpson

जेसिका ने इंस्टाग्राम पर अपने @jessicasimpson नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने एक चीनी हर्बल पेय के बारे में बताया है, जिसे पीने से  गला साफ हो जाता है.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

जेसिका सिम्पसन अपनी वोकल कॉर्ड की स्थिति ठीक में रखने के लिए हर संभव प्रयास करती है. भले ही इसके लिए उन्हें कुछ अलग ही क्यों न करना पड़े.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

गायिका ने खुलासा किया कि वह अपनी वोकल कॉर्ड को बेहतरीन बनाने के लिए चीनी जड़ी-बूटी से बना कॉकटेल पीना चाहती हैं जिसमें सांप का स्पर्म होता है.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

उन्होंने उस ड्रिंक के बारे में बात करते हुए बताया कि इसका नाम 'स्नेक स्पर्म कॉकटेल' है. इसे पीने से वोकल कॉर्ड ठीक रहता है.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

वह अपने वोकल कोच की सलाह पर इसे मांगवाया है. उनके प्रशंसकों को सबसे ज़्यादा अजीब इस बात से हुई कि इस ड्रिंक में सांप का स्पर्म  भी शामिल है.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

सिम्पसन ने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ड्रिंक में यह तत्व भी शामिल है, जब तक कि उनके एक दोस्त ने उसके इंग्रेडिएंश की सूची नहीं दिखाई.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अभी भी इसे पी रही हो, तो उन्होंने कहा कि मैंने कोच की सलाह पर इस्तेमाल किया था.

Credit: Instagram/@jessicasimpson

उन्हें ड्रिंक में स्नेक स्पर्म मिले होने की जानकारी नहीं थी.  उसका स्वाद बिलकुल शहद की तरह था.

Credit: Instagram/@jessicasimpson