सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर कोई भी लोटपोट हो जाए.
इसी तरह इन दिनों ऑनलाइन सूट बेचती एक महिला का वीडियो चर्चा में है.
इसमें वह सूट दिखाकर बार बार कह रही है- सो एलिगेंट, सो ब्यूटीफुर, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ.
कोई वीडियो वायरल होता है तो उसपर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते का सांग जरूर आता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
यशराज ने इस इंस्टाग्राम ऑडियो पर मजेदार सांग बनाया है जो तेजी से वायरल हुआ है.
ये वही यशराज हैं जिन्होंने टीवी सीरियल 'साथिया' के डायलॉग 'रसोड़े में कौन था...' पर सांग बनाया था.
मुखाते के सांग पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और इस ऑडियो पर मजेदार रील भी बना रहे हैं.