लोगों का प्यार देख भावुक हुए 'कच्चा बदाम' सिंगर

25 February, 2022

इंस्टाग्राम पर 'कच्चा बादाम' गाने पर रील्स की बाढ़ सी चल रही है.

सूट-बूट पहने भुबन अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं.

एक इंटरव्यू में भुबन ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों का इतना प्यार मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मैं उस इंसान का शुक्रिया करता हूं जिसने मेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला.

भुबन ने कहा कि वो और उनका परिवार इस गाने की सफलता पर बहुत खुश है.

भुबन ने कहा कि कच्ची मूंगफली सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसलिए ही वो इसे बेचते थे.

भुबन ने बताया कि वो मूंगफली बेचने के लिए पैसों के बदले पुराने फोन जैसे भी सामान लेते हैं.

भुबन को गाने गाना पसंद है, खासतौर से वो आध्यात्मिक गाने ज्यादा पसंद करते हैं.

अपने इंटरव्यू में भुबन ने कहा कि जिंदगी ऐसा मोड़ लेगी उन्होंने कभी नहीं सोचा था.

उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर लोग मुझे इतना प्यार क्यों दिखा रहे हैं.

भुबन ने कहा 'मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे लोगों का इतना प्यार मिला. मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं.'

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...