02 March, 2022

अब पेरिस की सड़कों पर दिखा 'कच्चा बादाम' का खुमार


सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम' सॉन्ग का खुमार छाया हुआ है.

Video credit: neel_bhattacharya


हर कोई इस गाने पर थिरकता हुआ नजर आ रहा हैं,

Video credit: debinabon


कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.

Video credit: urvashirautela


अब इस गाने का खुमार फ्रांस के पेरिस में भी देखा जा रहा है.

Pic credit: jikamanu


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेरिस की सड़क पर एक युवक ‘कच्चा बादाम' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है.

Video credit: jikamanu

सोशल मीडिया पर इस डांस को बेहद पसंद किया जा रहा है.

Pic credit: jikamanu


इस युवक को डांस करते हुए देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा कि वह इंडियन स्टाइल में डांस कर रहा है.

Video credit: jikamanu


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर jikamanu नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है.

Pic credit: jikamanu
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More