सोशल मीडिया से कई लोग रातों-रात स्टार बन गए हैं. अब चाहे वह सहदेव हो या फिर पावरी गर्ल.
कुछ समय से सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' गाना ट्रेंड हो रहा है और सभी इस पर रील्स बना रहे हैं.
इसका ओरिजनल गाना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले भुबन बड्याकर ने गाया है.
इंटरनेट ने भुबन बड्याकर को रातों रात फेमस बना दिया है.
कुछ दिन पहले भुबन के गाने का हरियाणवी वर्जन रिलीज हुआ है, जो काफी हिट चुका है.
Video credit: Bajewala Records Haryanvi'कच्चा बादाम' हरियाणवी गाने में भुबन का लुक बदल गया है और वे इसमें 'रॉकस्टार' लग रहे हैं.
Image credit: Bajewala Records Haryanviइस गाने में भुबन हरियाणवी रैपर और सिंगर अमित ढुल के साथ दिखे हैं.
Image credit: Bajewala Records Haryanviहरियाणवी वर्जन गाने में भुबन अपने गाने की बंगाली लाइनों को गाते दिख रहे हैं.
Image credit: Bajewala Records Haryanviघूम-घूमकर मूंगफली बेचते समय भुबन यह गाना गा रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया था.
भुबन ने इंटरव्यू में कहा, उनके लिए काफी खुशी की बात है कि उनके गाने को पसंद किया जा रहा है.
Image credit: Aajtakbanglaउन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और प्रशंसा पाकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं,
Image credit: Aajtakbanglaपॉपुलैरिटी मिलने से भुबन कहते हैं कि अब वे अपने परिवार का भविष्य सुधार सकते हैं.
आगे देखें, कच्चा बादाम गाने पर बनी हुई ट्रेंडिंग रील्स.
Image credit: Bajewala Records HaryanviVideo Credit: Instagram/SapnaChoudhary
Video Credit: Instagram/aslimonalisa
Video Credit: Instagram/ranichatterjeeofficial