कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह को अब एक नया गैंगस्टर ऑपरेट करेगा.
बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी के गैंग को अब काला राणा ऑपरेट करेगा, जो इस वक्त बैंकॉक में है.
राणा पर पुलिस की तरफ से 2 लाख का इनाम है. वह विदेश में बैठकर जुर्म का धंधा चला रहा है.
कुछ महीनों पहले दिल्ली पुलिस की कस्टडी से एक गैंगस्टर से छुड़ाने की साजिश राणा ने ही रची थी.
राणा के सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज हैं, जिनमें वह बंदूकों के साथ नजर आता है.
इस बीच राणा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह विदेश में पार्टी करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में राणा समंदर के बीच आलीशान बोट में विदेशी महिलाओं के बीच बैठा नजर आ रहा है.
दिल्ली पुलिस के हाथ काला जठेड़ी ही नहीं बल्कि कुख्यात महिला गैंगस्टर अनुराधा चौधरी भी लगी है.