कांवड़ यात्रा की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है. यानी पवित्र श्रावण मास के पहले दिन से. ये यात्रा 15 जुलाई तक चलेगी.
इस साल यात्रा में 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं. इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं.
इस दौरान कोई नंगे पांव ही यात्रा पर निकला है, तो कोई अपने माता पिता का भार कंधे पर लाध उन्हें यात्रा कराने ले जा रहा है.
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपने माता-पिता को यात्रा कराने ले जा रहा है.
लोग इस शख्स को श्रवण कुमार कह रहे हैं. इसका वीडियो आईपीएस अशोक कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला.'
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा है, 'लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है, जो पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है.'
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'वाह सर, इस दृश्य को देखकर मन गद गद हो गया. कभी स्कूल में किताब में पढ़ा था, आज साक्षात देख लिया. कितने भाग्यशाली हैं वो मां बाप जिन्हें ऐसा पुत्र प्राप्त हुआ है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाह यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि आज के समय में ऐसे भी खुशनसीब, धनवान, भाग्यवान माता पिता हैं. जिन्हे ऐसा बेटा मिला है. क्योंकि समाज में अधिकतर बदनसीब माता पिता देखने को मिलते हैं, जिन बेचारों को नालायक पुत्र ही नसीब होते हैं.'
हालांकि कुछ लोग इस बेटे की भी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'प्राचीन समय में यातायात के साधन नहीं थे, तो समझ में आता है परंतु आज क्या हुआ.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'दृश्य तो बहुत अच्छा है. पर क्या माता पिता को कंफर्टेबल लग रहा होगा? आज जब साधन हैं, आरामदायक यात्रा के तरीके उपलब्ध हैं, तो इतनी कष्टदायक यात्रा का औचित्य समझ नहीं आता. माता पिता से बातें करते हुए, भजन गाते आनंद से ले जाओ. जो भी है, ईश्वर यात्रा सफल सुरक्षित करे.'