बस में सीट के लिए भिड़ी महिलाएं, चले मुक्के, चांटे और चप्पल, VIDEO

17 November 2023

Credit: twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोज एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.

बीते दिनों दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई लोकल तक लड़ाई झगड़े के कई वीडियो वायरल हुए.

ताजा वीडियो कर्नाटक की एक सरकारी बस का है. इसमें सीट को लेकर दो औरतें भिड़ गई है.

एक बुजुर्ग औरत सीट पर बैठी है जबकि एक अन्य औरत अपनी बेटी के साथ खड़ी है और बुजुर्ग से लड़ रही है.

पहले दोनों चीखते हैं, एक दूसरे को चांटे चलाते हैं और फिर बुजुर्ग महिला लड़ने के लिए चप्पल ही निकाल लेती है.

वीडियो ट्विटर पेज @gharkekalesh पर शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.