पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया,
इस विश्वनाथ कॉरिडोर के बनकर तैयार होने के बाद पूरे परिसर का कायाकल्प हो गया है.
Pic credit: PTIयहां हम विश्वनाथ आपको विश्वनाथ मंदिर की कुछ खूबियों के बारे में बता रहे हैं.
Pic credit: PTIकाशी विश्वनाथ धाम करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
Pic credit: PTIइस भव्य कॉरिडोर में कुल छोटी-बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं.
Pic credit: PTIतीन भागों में बंटे इस कॉरिडोर में 4 बड़े-बड़े गेट और दक्षिणा पथ पर संगमरमर के 22 शिलालेख लगाए गए हैं.
Pic credit: PTIइन 22 शिलालेखों पर काशी की महिमा का वर्णन किया गया है.
Pic credit: PTIकॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मल्टीपरपस हॉल, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी जैसी सुख-सुविधाओं भी मौजूद हैं.
Pic credit: PTIकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर में अगर गोदौलिया वाले गेट से कोई एंट्री करेगा तो उसे यूटिलिटी भवन, सिक्योरिटी ऑफिस दिखाई पड़ेगा.
Pic credit: PTIयात्री सुविधा केंद्र नंबर 1 और 2 सरस्वती फाटक की तरफ बनाए गए हैं.
Pic credit: PTIइस कॉरिडोर के बन जाने से गंगा किनारे से भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे.
Pic credit: PTIआने वाले वक्त में काशी विश्वनाथ धाम में महादेव के प्रिय पौधे रुद्राक्ष, बेल, पारिजात, वट और अशोक लगाए जाएंगे.
Pic credit: PTI