'मोहब्बत में होना क्या होता है...' IPS ने IAS पति को टैग कर लिखी ये बात

By Aajtak.in

Source: IPS Qazi Bisma/IAS Shahzad Alam

IPS-IAS की प्रेम कहानी! 

IPS काजी बिश्‍मा ने IAS अधिकारी शहजाद आलम के प्रति सोशल मीडिया पर अपना प्‍यार जताया.

IPS काजी बिश्‍मा ने लिखा- उस व्‍यक्ति के जन्‍मदिन की शुभकामनाएं, जिसने मुझे सिखाया कि प्‍यार में होने का क्या मतलब है?

IPS काजी बिश्‍मा ने अपने ट्वीट में IAS शहजाद को टैग किया और जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दीं.

क्रेडिट: प्रतीकात्‍मक फोटो/ एपी

IPS काजी बिश्‍मा और IAS शहजाद आलम कर चुके हैं शादी. कपल सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है.

क्रेडिट: प्रतीकात्‍मक फोटो/ अन्‍स्‍पलैश 

IPS काजी बिश्‍मा 2017 AGMUT कैडर की IPS अधिकारी हैं. वह दिल्‍ली में लाइसेंसिग यूनिट में तैनात हैं.

IAS शहजाद आलम एसडीएम रोहिणी के पद पर तैनात हैं. वह 2019 बैच के AGMUT कैडर के IAS हैं. 

IPS काजी बिश्‍मा मूलत: कश्‍मीर के श्रीनगर में मौजूद रामबाग से ताल्‍लुक रखती हैं.

IPS काजी बिश्‍मा ने कश्‍मीर यूनिवर्सिटी से 2014 में ली थी इंजीनियरिंग की डिग्री.

काजी बिश्‍मा के ट्विटर पर 28 हजार फॉलोअर्स, शहजाद आलम के करीब 12 हजार फॉलोअर्स. 

क्रेडिट: प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी