By Aajtak.in
24 May 2023
यूं तो ट्रेन ड्राइवर की नौकरी में अधिकतर पुरुषों को ही देखा जाता है.
लेकिन इन दिनों एक खूबसूरत महिला ट्रेन ड्राइवर खूब चर्चाओं में है.
Katherine Munera नाम की ये लोको पायलट कोलंबिया की सबसे तेज Medellín Metro में ड्राइवर हैं.
कैथरीन अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं.
बीते दिनों वे टिकटॉक पर वायरल हुईं तो लोगों ने उन्हें “Most beautiful train driver” का खिताब दे दिया.
टिकटॉक पर 125000 फॉलोअर्स वाली कैथरीन ट्रेन चलाते हुए अपने कई वीडियो शेयर करती रहती हैं.
उनके कई वीडियो पर तो 10 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं.
कैथरीन के पोस्ट न सिर्फ लोग पसंद करते हैं, बल्कि उनकी करियर च्वाइस की वजह से उन्हें खूब तारीफें भी मिलती हैं.