लोगों ने मेट्रो, बस, बीच सड़क से लेकर धार्मिक स्थल तक, हर जगह वीडियोग्राफी करना शुरू कर दिया है.
खासकर धार्मिक स्थलों पर इसे लेकर लोग खासा गुस्सा जाहिर करते हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को केदारनाथ में प्रपोज करती दिख रही है. जिसके बाद लड़का हैरान दिखाई देता है.
लड़की घुटनों के बल बैठकर उसे अंगूठी पहनाती दिखती है. आसपास खड़े लोग इन्हें देख रहे हैं.
वीडियो को ट्विटर पर रवि सुतनजानी नाम के यूजर ने शेयर किया है. उसने इस पर गुस्सा जाहिर कर स्मार्टफोन बैन करने की मांग की है.
यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'यही एक कारण है कि सभी प्रमुख मंदिरों और तीर्थस्थलों पर स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.'
उसने आगे लिखा, 'प्रमुख मंदिर से 20 किलोमीटर के भीतर बस एक मामूली फोन, अनावश्यक भीड़ को खत्म कर देता है.'
वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग मंदिर में ऐसा किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यों से केदारनाथ मंदिर की पवित्रता से समझौता किया गया है. हालांकि कुछ लोग कपल को सपोर्ट भी कर रहे हैं.
वीडियो को अभी तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'इंस्टाग्राम रील्स और लाइक्स का नशा, एक नस्ल बर्बाद कर देगा. साथ ही पवित्र स्थलों की दुर्दशा भी करेगा. जिनके मन में ना भक्ति ना भाव आजकल ऐसे ठुल्ले भी रील्स निकालने के चलते जाने जाने लगे है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'हम ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह करते हैं. तो अगर ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह प्रस्ताव रखा गया है तो शायद इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बाकी सभी का अपना अपना प्वाइंट ऑफ व्यू हो सकता है.'