सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को ऑडी में बैठकर मंडी आते देखा जा सकता है.
वो जमीन पर सब्जी रखकर उसे लोगों को बेचता है. सब्जी बिकने के बाद वो वापस ऑडी में बैठकर घर जाता है.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि शख्स पहले खेतों से सब्जी तोड़ता है. फिर वो इन्हें अपनी ऑडी में रखता है.
वीडियो में दिखाई दे रहा ये शख्स केरल में रहता है. वो एक किसान है और अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है.
इस शख्स का नाम सुजीत है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Variety Farmer’ के नाम से है. इसमें वो सब्जियों से जुड़ी जानकारी देते हैं.
वीडियो में दिखाई देता है कि सब्जी बेचने के लिए मार्केट में आते ही सुजीत अपनी चप्पल और धोती उतार देते हैं.
इसके बाद वो जमीन पर चटाई बिछकर उस पर सब्जियां रखकर बेचते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अपनी ऑडी में गया और पालक बेचीं.'
वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया है. इसे अभी तक 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट कर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
लोगों ने कमेंट सेक्शन में इसे लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा है कि काश सभी किसान इसी तरह की जिंदगी जिएं.