09 Nov 2024
Credit-@path2shah
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत को जमीन में समाते हुए देखा जा सकता है, जिससे लोग हैरान हैं.
Credit-@path2shah
घटना बेंगलुरु के KGF (कोलार गोल्ड फील्ड) की बताई जा रही है, जहां देखते ही देखते यह इमारत जमीन में समा गई और सब हक्का-बक्का रह गए.
Credit-@path2shah
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@path2shah
रिपोर्ट के अनुसार, इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था, जिससे बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं और स्थिति खतरनाक बन गई थी.
Credit-@path2shah
दरारें आने के बाद तुरंत पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
Credit-@path2shah
पुलिस और दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग के ढहने से पहले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे जान का खतरा टल गया.
Credit-@path2shah
घटना की तारीख या समय की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, जिसके कारण इसके सही समय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
Credit-@path2shah
बिल्डिंग में छत पर कपड़े टंगे दिखाई दे रहे हैं, और लोगों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वे कपड़े तक हटा पाते.
Credit-@path2shah