गर्लफ्रेंड थी दूर, KISS करने के लिए शख्स ने बनाई अनोखी डिवाइस, कीमत इतनी

मार्केट में आई लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स के लिए अनोखी डिवाइस

इस किसिंग डिवाइस के जरिए दूर बैठे पार्टनर को कर सकते हैं KISS

दावा है कि इससे कपल्स को रियल KISS जैसा होगा एहसास 

किसिंग डिवाइस के होंठ सिलिकॉन से तैयार किए गए हैं. इसमें सेंसर भी फिट है. 

गर्लफ्रेंड के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे एक चीनी साइंटिस्ट ने किया है इसे तैयार. 


चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत करीब 3400 रुपये रखी गई है.

डिवाइस को यूज करने के लिए यूजर्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर डिवाइस को फोन के चार्जिंग पोर्ट में प्लग करना होगा. 

ऐप पर पार्टनर के साथ पेयर करने के बाद, वे वीडियो कॉल कर सकते हैं और 'रिमोट किसिंग' कर सकते हैं. 

Credit: Social Media/Reddit