Credit- athos_salome/Instagram
एथोस सलोमे ब्राजील के रहने वाले हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. लोग उन्हें 'द जिंदा नास्त्रेदमस' भी कहते हैं.
37 साल के सैलोमे एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड साइकिक हैं. उन्होंने इस साल के लिए भी कुछ डराने वाली चेतावनी दी हैं
सैलोमे वही हैं, जिन्होंने पहले कोरोना वायरस, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध और क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु की भविष्यवाणी की थी.
और ये सब सच भी हुआ. उनके फॉलोअर अक्सर उनकी तुलना 16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से करते हैं.
उन्होंने ये भी साफ कहा है कि उनकी भविष्यवाणी कोई पत्थर की लकीर नहीं हैं, और इस सबसे उनका इरादा लोगों में दहशत डालना बिल्कुल नहीं है.
सैलोमे का कहना है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो गई हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी इससे जुड़े पोस्ट करते हैं.
वो कहते हैं कि उनकी कही बातें हमेशा पूरी दुनिया के लिए नहीं बल्कि कुछ क्षेत्रों के लिए होती हैं.
उन्होंने दावा किया था कि 2024 में लोग अपने मृत रिश्तेदारों से बात कर पाएंगे. ऐसा AI के जरिए संभव भी हो गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में ये साल काफी अच्छा रहने वाला है. हो सकता है कि इंसानों और एलियंस के बीच संपर्क हो सके.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को पैरासाइकोलॉजिस्ट बताया है. उनके करीब 78000 फॉलोअर्स हैं.