दिनभर बस बेड पर पड़े रहना, जानें क्या है ये नया ट्रेंड Bed-Rotting

दिनभर बस बेड पर पड़े रहना, जानें क्या है ये नया ट्रेंड Bed-Rotting

By Aaj tak

Credit: Getty/ Social Media

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड चलते रहते हैं. ऐसा ही एक नया ट्रेंड फिर सोशल मीडिया पर चल पड़ा है जिसे 'बेड- रोटिंग' कहा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड चलते रहते हैं. ऐसा ही एक नया ट्रेंड फिर सोशल मीडिया पर चल पड़ा है जिसे 'बेड- रोटिंग' कहा जा रहा है.

बेड रोटिंग एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो जेन जी और मिलेनियल्स के बीच पॉपुलर हो रहा है. 

बेड रोटिंग एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो जेन जी और मिलेनियल्स के बीच पॉपुलर हो रहा है. 

ये जिंदगी के प्रेशर को कम करने और काम से हटकर खुद को आराम देने के बारे में है.  

ये जिंदगी के प्रेशर को कम करने और काम से हटकर खुद को आराम देने के बारे में है.  

कई बार हमारा कुछ काम न करके पलंग पर लेटे रहने का दिल करता है. बस इसे ही बेड रोटिंग कहा गया है.

कई बार हमारा कुछ काम न करके पलंग पर लेटे रहने का दिल करता है. बस इसे ही बेड रोटिंग कहा गया है.

नई जनरेशन ने इस कॉनसेप्ट के जरिए से जरिए भागदौड़ भरी जिंदगी से खुद को आराम देने को प्रोत्साहित किया है.

नई जनरेशन ने इस कॉनसेप्ट के जरिए से जरिए भागदौड़ भरी जिंदगी से खुद को आराम देने को प्रोत्साहित किया है. 

इसमें सॉफ्ट लिविंग को अपनाकर शांति को अहमियत देने की बात है. ये बेड रोटिंग यानी बेड पर पड़े रहना कुछ घंटों या फिर दिनों तक हो सकता है.  

इसमें सॉफ्ट लिविंग को अपनाकर शांति को अहमियत देने की बात है. ये बेड रोटिंग यानी बेड पर पड़े रहना कुछ घंटों या फिर दिनों तक हो सकता है.  

इंडिया टुडे ने एस्टर सीएमआई अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ गिरीशचंद्र से बात की. उनके मुताबिक, बेड रोटिंग आपके मन को शांत करता है जो काफी जरूरी है.

इंडिया टुडे ने एस्टर सीएमआई अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ गिरीशचंद्र से बात की. उनके मुताबिक, बेड रोटिंग आपके मन को शांत करता है जो काफी जरूरी है.

कुछ समय पहले चीन में ऐसा ही एक ट्रेंड चला था जिसे "लेटिंग इट रॉट" कहा जा रहा था.

कुछ समय पहले चीन में ऐसा ही एक ट्रेंड चला था जिसे "लेटिंग इट रॉट" कहा जा रहा था.