आज के समय में हर व्यक्ति के वार्डरोब में जींस जरूर रहताी है.
पुरुष हो या महिला हर कोई जींस पहनना पसंद करता है.
आप सबने जींस के पॉकेट में मेटल की छोटी कीलें देखी होंगी.
जींस में लगी ये कीलें उसका लुक बढ़ाती हैं.
हालांकि लुक बढ़ाने के अलावा जींस में लगी इन कीलों का और भी महत्वपूर्ण काम है.
सिल्वर या कॉपर के इन कीलों को रिवेट्स कहते हैं. ये जींस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इन कीलों को जींस के पॉकेट्स में मजबूती लाने के लिए बनाया गया था.
दरअसल जींस का अविष्कार ही फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए हुआ था.
ऐसे में इन मेटल रिवेट्स के जरिए मजदूरों के लिए जींस की मजबूती बढ़ाई जाती है.