By Shweta Srivastava

03 February 2022

जींस के पॉकेट में क्यों लगाई जाती हैं कीलें?

04

Pic credit: thenameisyash

आज के समय में हर व्यक्ति के वार्डरोब में जींस जरूर रहताी है.

04

Pic credit: thenameisyash

पुरुष हो या महिला हर कोई जींस पहनना पसंद करता है.

04

Pic credit: thenameisyash

आप सबने जींस के पॉकेट में मेटल की छोटी कीलें देखी होंगी.

04

Pic credit: thenameisyash

जींस में लगी ये कीलें उसका लुक बढ़ाती हैं.

04

Pic credit: thenameisyash

हालांकि लुक बढ़ाने के अलावा जींस में लगी इन कीलों का और भी महत्वपूर्ण काम है.

04

Pic credit: thenameisyash

सिल्वर या कॉपर के इन कीलों को रिवेट्स कहते हैं. ये जींस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

04

Pic credit: thenameisyash

इन कीलों को जींस के पॉकेट्स में मजबूती लाने के लिए बनाया गया था.

04

Pic credit: thenameisyash

दरअसल जींस का अविष्कार ही फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए हुआ था.

04

Pic credit: thenameisyash

ऐसे में इन मेटल रिवेट्स के जरिए मजदूरों के लिए जींस की मजबूती बढ़ाई जाती है. 

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More