By Shweta Srivastava

04 February 2022

ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है हॉर्न ओके प्लीज?

04

Pic credit: thenameisyash

अक्सर ट्रकों के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखा दिखाई देता है.

04

Pic credit: thenameisyash

इसका मतलब माना जाता है कि जब भी आप ओवरटेक करें तो हॉर्न जरूर बजाएं. 

04

Pic credit: thenameisyash

हॉर्न प्लीज से तो ये संदेश साफ हो जाता है तो फिर ये OK क्यों लिखा जाता है, इसको लेकर कई सारी थ्योरिया हैं. 

04

Pic credit: thenameisyash

पहली थ्योरी है कि जब आप किसी ट्रक वाले को ओवरटेक के लिए हॉर्न देते हैं और वो साइड देखने के बाद लाइट या इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए परमिशन देता है.

04

Pic credit: thenameisyash

एक थ्योरी में कहा गया है कि यह काफी पुराना कंसेप्ट है और ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के वक्त से हुई है. 

04

Pic credit: thenameisyash

 दरअसल उस वक्त ट्रक केरोसिन से चलते थे. ऐसे में ‘On Kerosene’ लिखा जाता था. फिर धीरे-धीरे ये बदल कर हॉर्न ओके प्लीज हो गया.

04

Pic credit: thenameisyash

एक और थ्योरी में कहा गया है कि पहले Horn OTK Please लिखा होता था. 

04

Pic credit: thenameisyash

इसका मतलब था कि आप ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर बजाएं.

04

Pic credit: thenameisyash

हालांकि, बाद में धीरे-धीरे OKT से T गायब हो गया. यहां OTK का मतलब Overtake माना जाता था.

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More