अक्सर ट्रकों के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखा दिखाई देता है.
इसका मतलब माना जाता है कि जब भी आप ओवरटेक करें तो हॉर्न जरूर बजाएं.
हॉर्न प्लीज से तो ये संदेश साफ हो जाता है तो फिर ये OK क्यों लिखा जाता है, इसको लेकर कई सारी थ्योरिया हैं.
पहली थ्योरी है कि जब आप किसी ट्रक वाले को ओवरटेक के लिए हॉर्न देते हैं और वो साइड देखने के बाद लाइट या इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए परमिशन देता है.
एक थ्योरी में कहा गया है कि यह काफी पुराना कंसेप्ट है और ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के वक्त से हुई है.
दरअसल उस वक्त ट्रक केरोसिन से चलते थे. ऐसे में ‘On Kerosene’ लिखा जाता था. फिर धीरे-धीरे ये बदल कर हॉर्न ओके प्लीज हो गया.
एक और थ्योरी में कहा गया है कि पहले Horn OTK Please लिखा होता था.
इसका मतलब था कि आप ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर बजाएं.
हालांकि, बाद में धीरे-धीरे OKT से T गायब हो गया. यहां OTK का मतलब Overtake माना जाता था.