कोलकाता की ट्राम में पढ़ा गया निकाह, सिर्फ  आया इतना खर्च 

21 Dec 2024

Photo Credit: Rajesh Saha

कोलकाता में दूल्हे-दुल्हन ने शहर की शान मानी जाने वाली ट्राम ट्रेन पर निकाह कर हर किसी हैरान कर दिया. 

कोलकाता में हुआ अनोखा निकाह

Fill in some text

यह पहला मौका है, जब किसी ने निकाह के लिए ट्राम किराए पर लिया. 

निकाह के लिए ट्राम को फूलों से बड़ी खूबसूरत तरीके सजाया गया था, दो घंटे के लिए सिर्फ 3,540 रुपये का खर्च आया. 

निकाह के दौरान दूल्हा और दुल्हन के परिवार के करीब 25 सदस्य ट्राम में मौजूद थे.

ट्राम पर धूमधाम से निकाली गई बारात की तस्वीरें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

ट्राम को  कोलकाता की शान कहा जाता है, 150 से भी ज्यादा सालों से यह सड़कों पर दौड़ रही है.

24 फरवरी, 1873 को पहली बार यह कोलकाता की पटरियों पर चली थी. तब इसे घोड़ों से खींचा जाता था