सोशल मीडिया पर इन दिनों कोलकाता के काशी बोस लेन पर एक खास दुर्गा पूजा पंडाल वायरल हो रहा है.
इस पंडाल में जो सजावट की गई है उससे समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है,
सबसे पहले इसके बीचों बीच भ्रूण के खिलाफ संदेश देते हुए एक भ्रूण डिजाइन करके टांगा गया है.
इसके बाद कुछ बच्चियों के मूर्ति है जिनके निचले हिस्से को फल की तरह बनाया गया और कुछ बाजों की नजर उनपर है.
इसके बाद देवी मां की खूबसूरत मूर्ति है जो थोड़ी बेरंग है लेकिन मां की साड़ी कैद में बंद एक बच्ची की रक्षा कर रही है.
इसके बाद एक नन्हीं रेप विक्टिम है जो खुद के मां दुर्गा से कंपेयर करती दिख रही है.
वहीं मां दुर्गा के ठीक आगे एक बच्ची की मूर्ति है जैसे मां अपनी जगह महिलाओं की पूजा करने को कह रही हैं.
इस पंडाल में बहुत अधिक भीड़ पहुंच रही है और लोग इसकी थीम की तारीफ करते नहीं थक रहे.