कहीं रेप तो कही भ्रूण हत्या के खिलाफ मैसेज, देखें अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, VIDEO

कहीं रेप तो कही भ्रूण हत्या के खिलाफ मैसेज, देखें अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, VIDEO

20 OCTOBER 2023

Credit: the_vivacious_/instagram

सोशल मीडिया पर इन दिनों कोलकाता के काशी बोस लेन पर एक खास दुर्गा पूजा पंडाल वायरल हो रहा है.

इस पंडाल में जो सजावट की गई है उससे समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है,

सबसे पहले इसके बीचों बीच भ्रूण के खिलाफ संदेश देते हुए एक भ्रूण डिजाइन करके टांगा गया है.

इसके बाद कुछ बच्चियों के मूर्ति है जिनके निचले हिस्से को फल की तरह बनाया गया और कुछ बाजों की नजर उनपर है.

इसके बाद देवी मां की खूबसूरत मूर्ति है जो थोड़ी बेरंग है लेकिन मां की साड़ी कैद में बंद एक बच्ची की रक्षा कर रही है.

इसके बाद एक नन्हीं रेप विक्टिम है जो खुद के मां दुर्गा से कंपेयर करती दिख रही है.

वहीं मां दुर्गा के ठीक आगे एक बच्ची की मूर्ति है जैसे मां अपनी जगह महिलाओं की पूजा करने को कह रही हैं.

इस पंडाल में बहुत अधिक भीड़ पहुंच रही है और लोग इसकी थीम की तारीफ करते नहीं थक रहे.