चर्चा में कुंभ में लगे स्लीपिंग पॉड्स, 150 रुपये में जापानी स्टाइल में नहाना-धोना, रहना सब

15 January 2025

प्रयागराज में 144 साल बाद लगा महाकुंभ मेला इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. यहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. इनमें से एक है स्लीपिंग पॉड्स.

Credit: ANI

प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले के दौरान स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Credit: ANI

ये स्लीपिंग पॉड्स महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को आराम करने के लिए बनाए गए हैं. इसमें कई तरह की सुविधाएं मौजूद होती है.

Credit: ANI

इन स्लीपिंग पॉड्स को कोई भी एफॉर्ड कर सकता हैं. क्योंकि ये काफी किफायती होते हैं. कोई भी आम आदमी इसका इस्तेमाल कर सकता है. 

Credit: ANI

देखें वीडियो 

Credit: ANI

रेलवे स्टेशन पर लगे स्लीपिंग पॉड्स के लिए सिर्फ 150 रुपये चुकाने होते है और इसमें आपको रात काटने के लिए सबकुछ मिलता है.

Credit: ANI

इसमें एयर कंडीशनिंग, वेंटिलेशन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, शीशा, गद्दा, और रजाई जैसी सुविधाएं होती हैं.

Credit: ANI

ये स्लीपिंग पॉड्स, जापानी शैली के डिजाइन से प्रेरित होते हैं.  इनमें अलग-अलग तरह के स्लीपिंग पॉड्स होते हैं, जैसे कि सिंगल, डबल, पिंक, और फैमिली.

Credit: ANI

इनमें शौचालय भी होता है. इनकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है.

Credit: ANI

बुकिंग के लिए यात्रा का टिकट, आधार कार्ड, और मोबाइल नंबर देना होता है. घंटे के हिसाब से किराया देना होता है.

Credit: ANI