दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है कुवैती दिनार, इतने डॉलर और रुपये के बराबर है एक

21 December 2024

कुवैती दिनार दुनिया की सबसे मजबूत और मूल्यवान करेंसी है. इसके सामने यूएस डॉलर, पॉन्ड, यूरो, रुपया सब काफी छोटे हैं.

Credit: Pexels

अगर एक कुवैती दिनार की तुलना अमेरिकी डॉलर से करें, तो करीब 3 डॉलर के बराबर एक कुवैती दिनार है.

Credit: Pexels

वहीं एक कुवैती दिनार के बार 3 यूरो और 23 चीनी युआन होते हैं. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि ये कितनी शक्तिशाली करंसी है.  

Credit: Pexels

वहीं एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 275 रुपये है. कुवैती दिनार के इतना ज्यादा मूल्यवान होने की कई वजहें हैं.

Credit: Pexels

कुवैत की करेंसी के इतने शक्तिशाली होने का सबसे बड़ा कारण है इस देश का तेल निर्यातक होना है.

Credit: Pexels

कुवैत में आर्थिक स्थिरता, ऑयल रिजर्व और टैक्स फ्री सिस्टम, कुवैती दिनार को दुनिया की सबसे मूल्‍यवान मुद्रा बनाती है.

Credit: Pexels

कुवैती दिनार के बाद दूसरे स्थान पर बहरीन की दिनार है. भारतीय रुपये में बहरीन की एक दिनार का मूल्य करीब 225 रुपये है.

Credit: Pexels

इसी तरह ओमान का एक रियाल भारत के 218 रुपये के बराबर होता है. यह दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करंसी मानी जाती है.

Credit: Pexels