'मर्दों जैसी महिला...', फीमेल बॉडीबिल्डर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब! PHOTOS

'मर्दों जैसी महिला...', फीमेल बॉडीबिल्डर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब! PHOTOS

Credit: Jeanie Welker/Insta

47 साल की एक महिला बॉडीबिल्डर ने उसे 'मर्दों जैसी लेडी' कहने वाले ट्रोल को करारा जवाब दिया है. 

महिला ने कहा- जो लोग मस्कुलर बॉडी के लिए तरसतें हैं, वही मुझे ट्रोल करते हैं. 

'ऐसे लोगों की कोई भी बातें अब मुझे परेशान नहीं करती. मैं ट्रोल पर ज्यादा ध्यान नहीं देती.' 

अमेरिका के सिएटल में रहने वाली इस महिला बॉडीबिल्डर का नाम जेनी वेल्कर है. वो 2008 से बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं. 

जेनी वर्तमान में वेटरिनरी डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 60 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

सोशल मीडिया पर वो अपनी वर्कआउट फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैन्स उनके ग्लैमरस लुक को भी खूब पसंद करते हैं. 

आज जेनी की बॉडी को देखकर अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर भी हैरान रह जाते हैं. उनके बाइसेप्स 16 इंच के हैं. एब्स-मसल्स तो देखते ही बनते हैं. 

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं. इस पर जेनी ने कहा- ये लोग शायद अपनी शारीरिक बनावट से परेशान हैं. कुंठा के चलते भद्दे कमेंट्स करते हैं. 

बकौल जेनी- मैं उन महिलाओं में नहीं हूं जिन्हें वे (ट्रोल) कंट्रोल कर सकें. कोई मुंह पर नहीं बोल सकता. सब पीठ पीछे बातें करते हैं.

जेनी कहती हैं- मैंने कमेंट्स और मैसेज पढ़ना बंद कर दिया. अब ट्रोल को ज्यादा भाव नहीं देना. मैं अपनी लाइफ में खुश हूं.