सीमा हैदर से चिढ़ हो रही है? 'लप्पू सा सचिन... झींगुर सा लड़का' डायलॉग बोलने वाली महिला ने दिया ये जवाब

सीमा हैदर से चिढ़ हो रही है? 'लप्पू सा सचिन... झींगुर सा लड़का' डायलॉग बोलने वाली महिला ने दिया ये जवाब

Credit-  Twitter

सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी पर कमेंट कर वायरल हुईं ग्रेटर नोएडा की मिथिलेश भाटी ने फिर से रिएक्ट किया है.

'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहकर सचिन की पड़ोसन मिथिलेश रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गई हैं. 

'यूपी तक' से बातचीत में एक बार फिर मिथिलेश ने सचिन और सीमा पर तंज कसा. मिथिलेश ने कहा- 'पाव भर का सचिन है और 5 किलो की सीमा है.'

सीमा से चिढ़ के सवाल पर मिथिलेश ने कहा- मुझे क्यों चिढ़ होगी वो मेरे घर नहीं बल्कि सचिन के यहां आई है. जो होना होगा सचिन का होगा.  

सीमा, सचिन से प्यार करती है? इस पर मिथिलेश कहती हैं- मेरी नजर में तो उसमें कुछ भी नहीं है. सचिन की मरे हुए चूहे वाली कंडीशन है. 

सीमा के सचिन से लव मैरिज करने के सवाल पर मिथिलेश ने कहा- उसका प्यार न हो गया बीरबल की खिचड़ी हो गई. होता ही जा रहा है. 

बता दें कि सीमा 4 बच्चों के साथ गैरकानूनी रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई है. उसका कहना है कि उसे पबजी के जरिए सचिन से प्यार हो गया था. 

फिलहाल, सीमा और सचिन दोनों जमानत पर बाहर हैं. यूपी एटीएस भी उनकी जांच कर रही है.