'लप्पू सा सचिन' कहने वाली भाभी बोलीं- मुझे भी लोग 'लप्पी' कह रहे, मैं तो नहीं मानती बुरा
15 Aug 2023
'लप्पू सा सचिन' बोलकर वायरल हुईं ग्रेटर नोएडा की मिथिलेश भाटी पर बॉडी शेमिंग के आरोप लग रहे हैं.
इसको लेकर सीमा हैदर और सचिन के वकील ने मिथिलेश पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
ऐसे में मिथिलेश ने अपनी सफाई में कहा- कुछ लोग मुझे भी सोशल मीडिया पर 'लप्पी' कह रहे हैं.
बकौल मिथिलेश- मुझे तो बुरा नहीं लगता. मैं किसी से कोई शिकायत करने नहीं जा रही.
वायरल भाभी के नाम से फेमस मिथिलेश कहती हैं कि इसमें अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं.
मिथिलेश के मुताबिक, उनके मुंह में जो आया वह उन्होंने बोल दिया. किसी की बॉडी शेमिंग नहीं की.
मिथिलेश ने आगे कहा- मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का एक हिस्सा है.
मिथिलेश का कहना है कि गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं.
ये भी देखें
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल
Elon Musk के '13वें बच्चे' की मां बनने का दावा कितना सच्चा? फ्रेंड ने वायरल किए मैसेज