चीन की 110 'जलपरियों' ने रचा इतिहास
चीन की प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स(PADI) टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
PADI ने हैनन द्वीप पर एटलांटिस सान्या रिजॉर्ट के साथ पार्टनरशिप की.
इस पार्टनरशिप के तहत दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवॉटर जलपरी शो कराया गया था.
इसमें चीन की PADI टीम की 110 प्रोफेशनल डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स शामिल हुई थीं.
इन सभी महिलाओं में जलपरियों की तरह फिश-टेल भी देखी जा सकती थी.
इस शो के साथ ही इन 110 'जलपरियों' ने गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया.
इस परफॉर्मेंस के दौरान इन प्रोफेशनल महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था.
इस शो के दौरान प्रोफेशनल मेडिकल टीम और रेस्क्यू टीम भी वहां मौजूद थी.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा ऐसा शब्द, लोग बोले- ये शादी है या सफाई अभियान?
महाकुंभ में 37 साल बाद मिले दो क्लासमेट, फायर ब्रिगेड कर्मी का Video वायरल
वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कही ऐसी बात, दुल्हन नहीं रोक पाई हंसी, वीडियो हुआ वायरल!