आने लगीं डरावनी आवाजें, जब धधकते लावे से मिला समुद्र का पानी-  VIDEO

Credit- Science Girl/X

प्रकृति की खूबसूरती से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें पानी में धधकता हुआ लावा देखा जा सकता है.

इस दौरान भाप और गैस का गुबार भी दिखाई देता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर Science Girl नाम की यूजर ने शेयर किया है.

वीडियो में हवाई के बिग आइलैंड पर मौजूद ज्वालामुखी से धधकता हुआ लावा प्रशांत महासागर में गिरता नजर आ रहा है.

लावे के पानी में इस तरह गिरने को firehose भी कहा जाता है. लोग दूर दूर से इस नजारे को देखने के लिए आते हैं.

वहीं इस वीडियो को अभी तक 9.44 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 18 हजार से अधिक लाइक मिले हैं.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही वीडियो को खूब शेयर भी किया जा रहा है.  

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जो आवाज आती है, उसे लोग काफी डरावना बताते हैं. ये नजारा जितना खूबसूरत है, उतना ही खौफनाक भी लगता है.