बिकिनी में लॉ स्टूडेंट को तस्वीरें शेयर करना पड़ा भारी, हुआ लाखों का नुकसान
By Aajtak.in
Credit: Sarah Button / Instagram
कॉलेज से छुट्टी!
बिकिनी पहनकर लड़की को सोशल साइट्स पर फोटो शेयर करना पड़ गया भारी.
सराह बटन नाम की ऑस्ट्रेलियाई लड़की लॉ कॉलेज में पढ़ रही थी. सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
सराह ने अपने कई फोटोज बिकिनी में शेयर किए थे. इसके बाद उन्हें लॉ कॉलेज ने निकालने का निर्णय लिया.
जैसे ही सराह को कॉलेज से निकाला गया, उन्हें 40 लाख रुपए एडमिशन फीस का भी नुकसान हुआ.
सराह बटन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो बिकिनी में शेयर किए थे. इंस्टा पर उन्हें 72 हजार लोग करते हैं फॉलो.
सराह ने कहा कि अब अपने कंटेंट की वजह से लॉ डिग्री कंपलीट नहीं कर पाएंगी. दावा किया कि एक प्रोफेसर ने उन्हें पहचान लिया और इस बारे में शिकायत की.
सराह ने कॉलेज से निकाले जाने की कहानी टिकटॉक वीडियो में भी बयां की. उन्होंने कहा कि कॉलेज ने उनके एक्ट को सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन माना.
कॉलेज ने सराह से कहा कि वह अपनी डिग्री कंपलीट कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने कंटेट की थीम बदलनी होगी.
सराह एक वेबसाइट के लिए काम कर हर महीने में 90 लाख रुपए की कमाई करती हैं. अपनी कमाई से वह खुद का घर खरीद चुकी हैं. वह अपने भाई-बहन और पैरेंट्स का भी सपोर्ट करती हैं.