एक शख्स ड्राइविंग के थ्योरी टेस्ट में पास होने से पहले 59 बार फेल हुआ.
आखिरकार रेडडिच, वॉर्सेस्टरशायर के एक सेंटर में पास ने से पहले उसने लाइसेंस पाने के लिए 60 घंटे और लगभग £1,400 खर्च कर लिए थे.
व्यक्ति की पहचान निजी रखी गई है लेकिन ड्राइविंग स्कूल का डेटा सामने आने के बाद से लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
लोग कहा रहे हैं कि इस शख्स के कमिटमेंट और हार न मानने वाले एटीट्यूड को मानना पड़ेगा.
ड्राइविंग के थ्योरी टेस्ट में 50 मल्टीपल च्वाइस सवालों में से 43 के ही सही उत्तर देने होते हैं.
इसके बाद 14 वीडियो क्लिप का हजार्ड परसेप्शन टेस्ट आता है। लेकिन शख्स थ्योरी ही पास नहीं कर सका.
जो लोग टेस्ट में फेल होते हैं उन्हें दोबारा टेस्ट के लिए तीन दिन तक इंतजार करना होता है.