By: Aajtak.in

2 महिलाओं ने आपस में की शादी, स्पर्म डोनर की मदद से एक हुई प्रेग्नेंट! PHOTOS 

दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली. फिर परिवार आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एक स्पर्म डोनर की तलाश शुरू की. 

जल्द ही उन्हें दूसरे देश में स्पर्म डोनर मिल गया. एक अनजान शख्स ने उन्हें स्पर्म डोनेट किया. हालांकि, आगे चलकर वो दोनों उसी को दिल बैठीं. 

अमेरिका की रहने वाली डेनियल विंस्टन और केनेडी विंस्टन ने उसे अपनी लाइफ में शामिल होने का न्योता दे दिया. 

दरअसल, दोनों को इटली के फ्लेवियो वैलाब्रेगा का स्वभाव इतना पसंद आया कि वो उनका जिगरी दोस्त बन गया. बाद में तीनों संग रहने लगे. 

बता दें कि 34 साल की डेनियल और 29 साल की केनेडी एक लेस्बियन कपल हैं. दोनों आपस में पति-पत्नी की तरह रहती हैं. 

उन्होंने पिछले साल शादी की थी. डेनियल मां बनना चाहती थीं. स्पर्म डोनर की तलाश करते-करते ऑनलाइन उनकी मुलाकात इटली के 28 वर्षीय फ्लेवियो से हुई. 

फ्लेवियो इटली से अमेरिका आया, जिसका खर्च डेनियल और केनेडी ने उठाया. तीनों की बात हुई और इस तरह उनकी स्पर्म डोनर की तलाश पूरी हुई. 

फिलहाल, डेनियल अपनी प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में हैं. उन्होंने फ्लेवियो को अपनी लाइफ का हिस्सा बना लिया है. अक्सर वो उससे मिलने इटली जाती हैं. 

फ्लेवियो ने कहा- मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि इन दो खूबसूरत महिलाओं ने मुझे अपने स्पर्म डोनर के रूप में चुना. 

सोशल मीडिया पर डेनियल और केनेडी अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. सितंबर में वो बच्चे को जन्म दे सकती हैं. 

(Credit: Paige Kennedy-Winston/Insta)