महिला पत्रकार दे बैठी लड़की को दिल, यूं किया प्‍यार का इजहार!

By: Aajtak.in

Credit: Narelda Jacobs / Instagram

और प्‍यार हो गया...

एक टीवी चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार लड़की को दिल दे बैठी. 

ऑस्‍ट्रेलिया की महिला पत्रकार नरेल्‍दा जैकब्‍स ने हाल में अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में ऐलान किया है.

47 साल की पत्रकार नरेल्‍दा ने गर्लफ्रेंड करीना नट के साथ रोमांटिक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया.

इस फोटो में नरेल्‍दा करीना को KISS करते हुए दिख रही हैं. करीना पेशे से पॉलिटिकल एडवाइजर हैं.

फोटो के कैप्‍शन में नरेल्‍दा ने लिखा- 23/02/2023 को पहली डेट हुई, एक महीने बाद 23/03/23 ये हुआ.

इस फोटो पर कई लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर की. एक यूजर ने लिखा-आपने मुझे प्रभावित किया है.

वैसे नरेल्‍दा ने पहले भी करीना के साथ कई रोमांटिक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर किए हैं शेयर. 

नरेल्‍दा इससे पहले फिल्‍ममेकर स्टीव क्रूज-मार्टिन संग समलैंगिक रिलेशनशिप में थीं. लेकिन अचानक दोनों में अलगाव हो गया.

नरेल्‍दा ऑस्‍ट्रेलिया की टीवी इंडस्‍ट्री का जाना-माना नाम हैं. वह कई पॉपुलर टीवी शो भी होस्‍ट करती हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 34 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं.