4 Nov 2024
Credit-@MANJULtoons
फेस्टिवल सीजन में ट्रेन का टिकट पाना हमेशा एक चुनौती होती है, खासकर छठ के समय, जब बिहार रूट की ट्रेनों में भीड़ चरम पर होती है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री खचाखच भरी ट्रेनों में किसी तरह सीट बनाने के प्रयास करते हैं.
कुछ यात्री टॉयलेट के पास तो कुछ खिड़की से लटककर सफर करते नजर आते हैं, अपने तरीके से सीट का जुगाड़ कर लेते हैं.
इन दिनों एक वायरल वीडियो दिखा रहा है, जिसमें एक यात्री को सीट नहीं मिलने पर उसने ट्रेन में ही चारपाई बुन ली.
देखें वायरल वीडियो...
वीडियो की तारीख और जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लोगों को इसे देखकर जुगाड़ का अनोखा नजारा देखने को मिला.
वीडियो में दिखता है कि ट्रेन के कोच में भारी भीड़ है और यात्री ने बर्थ के बीच की जगह में चारपाई बुनने का फैसला लिया.
लोहे के सहारे और रस्सी की मदद से वह यात्री एक लचीला बिस्तर तैयार करता दिखाई दे रहा है, जो लगभग पूरी तरह बन चुका है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग भारतीय जुगाड़ की तारीफ में कमेंट कर रहे हैं.
लोग हैरान हैं और यह कह रहे हैं कि कैसे भारतीय किसी भी परिस्थिति में, हर बार, कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं.