जिंदगीभर Free में जाएं थिएटर, बस खरीदना होगा 250 साल पुराना खास टिकट

31 October 2023

credit: henry aldridge & son

फिल्मों का समय है लेकिन थिएटर शो और उसके एक्टर्स को पसंद करने वालों की कमी नहीं.

कैसा हो अगर आपको जिंदगी भर के लिए मुफ्त में थिएटर शो देखने को मिल जाए?

दरअसल, यूके के ब्रिस्टल में ऐसा ही ऑफर निकला है, लेकिन इसके लिए कुछ तो करना है.

 1766 में ब्रिटेन के ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर के पहले पैट्रन्स यानी संरक्षकों के लिए चांदी के 50 टोकन बनाए गए थे. 

लेकिन 250 सालों में  इनमें से कई खो गए और कई बेच दिए गए और लोगों के बीच इनकी अदला बदली होती रही.

अब इनमें से 20 सामने आए हैं और इनकी नीलामी की तैयारी की जा रही है. 

नीलामी घर ने एक टोकन की कीमत 2,500 पाउंड यानी तकरीबन 2.51 लाख लगाई है.

यानी इसे खरीदने वाला जिंदगीभर के लिए फ्री में यहां शो देख सकेगा.