19 Feb 2025
Credit-@ranthamboresome
गुजरात के भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर अचानक एक शेर आ गया, जिससे कुछ देर तक पूरा ट्रैफिक थम गया.
Credit-ranthamboresom
हाईवे पर अचानक शेर को देखकर कार, ट्रक और बाइक सवार लोग रुक गए. किसी ने हॉर्न नहीं बजाया, बल्कि सभी ने शांत रहकर नजारा देखा.
Credit: -@ranthamboresom
हाईवे पर अचानक शेर को देखकर कार, ट्रक और बाइक सवार लोग रुक गए. किसी ने हॉर्न नहीं बजाया, बल्कि सभी ने शांत रहकर नजारा देखा.
Credit: -@ranthamboresom
देखें वायरल वीडियो...
Credit: -@ranthamboresom
इंस्टाग्राम हैंडल @ranthamboresome पर 18 फरवरी को यह वीडियो शेयर किया गया, जिसमें हाईवे पर शेर की मौजूदगी को साफ देखा जा सकता है.
Credit: -@ranthamboresom
अमरेली जिले और आसपास के इलाकों में शेरों का यूं दिख जाना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे नजारे देखे जा चुके हैं.
Credit: -@ranthamboresom
हाल के दिनों में शेरों द्वारा पालतू मवेशियों पर हमले करने के कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं
Credit: -@ranthamboresom