एक्टर शाहरुख खान और दापिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने लोगों को खूब पसंद आए. यहां तक कि बच्चे भी गाने गुनगुनाते दिख जाते हैं.
फिल्म महीनों पहले रिलीज हो गई है लेकिन इसका क्रेज अभी तक लोगों पर बना हुआ है. खासतौर पर बेशर्म रंग गाने को लेकर.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची को इस गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
इसमें वो एकदम दीपिका पादुकोण को कॉपी करती हुई दिख रही है. वो हूबहू स्टेप्स कर रही है. जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Patodi's Ayronic Life नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसे अभी तक 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.
वीडियो में आप इस बच्ची को डांस करते हुए देख सकते हैं. इसे देखा जा सकता है कि टीवी पर दीपिका का गाना प्लो हो रहा है.
वहीं टीवी के सामने बच्ची स्टेप्स की नकल कर रही है. वो जमीन को टच करने वाला स्टेप भी करती है. बच्ची को सभी स्टेप्स याद हैं.
इंटरनेट पर लोगों को उसका डांस काफी पसंद आ रहा है. लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'इसने मेरे दिल को काफी खुशी दी है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बच्ची को आशीर्वाद. उसे स्टेप्स, लेग मूवमेंट, सीक्वेंस सब याद है. जाहिर तौर पर एक स्टार बन रही है.'