घुटनों चलकर व्हाइट हाउस के कैंपस में घुसा 'घुसपैठिया', सेक्योरिटी ने पकड़ा तो रह गई हैरान

 घुटनों चलकर व्हाइट हाउस के कैंपस में घुसा 'घुसपैठिया', सेक्योरिटी ने पकड़ा तो रह गई हैरान

By Aajtak.in

19 April 2023

व्हाइट हाउस की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. लेकिन हाल में इसके कैंपस में घुसपैठ का ऐसा मामला आया कि 'घुसपैठिए' को देखकर सेक्योरिटी गार्ड्स के चेहरे भी खिल गए.

व्हाइट हाउस की फेंसिंग में एक मासूम बच्चा घुटनों के बल चलकर घुस गया. वह इतना छोटा था कि उसके लिए ऐसी फेंसिंग में घुसना आसान था. 

ये बच्चा भवन के काफी सुरक्षित नॉर्थ साइड से घुसा था. सुरक्षा गार्ड्स ने जब उसे देखा तो गोद में उठाकर बाहर निकले और उसके मां बाप को ढूंढा. 

बच्चे के मां बाप से से थोड़ी पूछताछ के बाद उन्हें बच्चा सौंप दिया गया. मामले को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

व्हाइट हाउस के किनारों पर 13 फुट लंबा फेंस लगाए जाने के बाद से सुरक्षा में कोताही का ये पहला मामला है. ये फेंस के बीच में साढ़े पांच इंच का फासला था जिसे पार करना नन्हें बच्चे के लिए आसान था.

नेशनल पार्क सर्विस ने 2022 में व्हाइट हाउस के सामने 6.6 फुट फेंस को लगभग चार 13 फुट वाली फेंस से बदलकर एक नई बाउंड्री तैयार की थी.

मेंशन में थैंक्सगिविंग समारोह के दौरान बीते 25 नवंबर को अमेरिकी झंडे में लिपटे एक व्यक्ति कैंपस में घुसने की कोशिश की थी.