London की बस में दिखा दिल्ली जैसा नजारा, परेशान हो गए पैसेंजर, VIDEO

15 May 2024

Credit: x@UB1UB2

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो लंदन के Ruislip का है जहां बड़ी संख्या में लोग एक बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां भीड़ ऐसी है कि जमकर धक्का मुक्की हो रही है.

स्थिति ऐसी है कि लोग इसकी तुलना किसी लोकल बस या ट्रेन से कर रहे हैं.

वीडियो को @UB1UB2 आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं- यकीन नहीं होता कि ये Ruislip है.

एक अन्य ने लिखा- लंदन का भी दिल्ली सा हाल है.