'लंबी फ्लाइट्स में क्रू मेंबर लांघ जाते हैं सीमा', एयर होस्टेस ने बताई आपबीती

07 December 2024

लंबी दूरी की फ्लाइट्स में क्या-क्या होता है? पैसेंजर किन हरकतों पर उतारू हो जाते हैं और क्रू मेंबर भी कुछ ऐसा करने लगते हैं जिस वजह से उन्हें माइल हाई क्लब में शामिल हो जाते हैं.

Credit: AI

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार कुछ फ्लाइट अटेंडेंट्स ने ऐसे खुलासे किये, जिसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता है. (यहां इस्तेमाल की गई सारी तस्वीरें AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं)

Credit: AI

25 साल से एयरलाइन इंडस्ट्री में काम कर रहीं फेय लेन ने बताया की लंबी फ्लाइट्स में यात्रियों का शराब पीकर बहकना आम बात होता है.

Credit: AI

उन्होंने बताया कि ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण एक ड्रिंक का असर तीन गुना ज्यादा होता है.  क्योंकि इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन ज्यादा होता है.

Credit: AI

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राओं में माइल हाई आम बात होती है. माइल हाई का मतलब  फ्लाइट में संबंध बनाने से है.

Credit: AI

फ्लाइट एटेंडेंट्स के अनुसार यात्री तो यात्री कई सारे क्रू मेंबर्स भी इन सब काम में शामिल हो जाते हैं. खासकर तब जब लेओवर होता है.

Credit: AI

ले ओवर के दौरान जब  कनेक्टिंग फ्लाइट्स के बीच के समय अलग-अलग एयरलाइंस के क्रू होटल में पार्टियों में शामिल होते हैं. कुछ पार्टियां बहुत अजीब और असहज होती हैं.

Credit: AI

इस दौरान क्रू मेंबर्स सारी सीमाएं लांघ जाते हैं. एयर होस्टेस को ऐसी की सारी चुनौतियों का सामना  करना पड़ता है और खुद को धैर्यपूर्वक सहज रखना पड़ता है. (यहां इस्तेमाल की गई सारी तस्वीरें AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं)

Credit: AI