By: Aajtak.in

55 की उम्र में भी दिखती हैं जवां, सुपरफिट दादी की फिटनेस कर देगी हैरान, PHOTOS

55 साल की एक महिला अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. 

महिला का नाम नाइनटे लॉन्ग्सवर्थ है. वह कनाडा की रहने वाली हैं और पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. 

लॉन्ग्सवर्थ इतनी फिट और यंग दिखती हैं कि लोग उनकी उम्र को लेकर धोखा खा जाते हैं. 

उम्र के इस पड़ाव में भी वह डेली जिम जाती हैं. लॉन्ग्सवर्थ इंस्टाग्राम पर अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

जिम में उन्हें कभी उन्हें डंबल उठाते हुए देखा जा सकता है तो कभी वेटलिफ्टिंग करते हुए. 

इसके अलावा वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें हजारों की संख्या में लोग पसंद करते हैं. 

लॉन्ग्सवर्थ तीन बच्चों की मां हैं. उनके सबसे बड़े बेटे की उम्र 35 साल है. लॉन्ग्सवर्थ दादी भी बन चुकी हैं. लेकिन अभी भी काफी यंग दिखती हैं. 

लॉन्ग्सवर्थ कहती हैं- क्योंकि मैं फिट हूं इसलिए कॉन्फिडेंट और एनर्जेटिक फील करती हूं. मुझे लगता है कि अगर आप अच्छे दिखते हैं, तो आप अच्छा महसूस भी करते हैं. 

उनका कहना है कि लोग उन्हें 'कूल मॉम' और 'सुपरफिट दादी' जैसे नामों से बुलाते हैं. जिसे वो कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लेती हैं. 

(Credit: Instagram/@ms_ninette)