स्पोर्ट्स शूज पहनने पर नौकरी से निकाली गई महिला, कोर्ट ने दिलवाए लाखों

29 Dec 2024

Credit: Meta AI

यूके में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एलिजाबेथ बेनासी को ऑफिस में स्पोर्ट्स शूज पहनने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया, जबकि उनके सहकर्मी समान शूज पहनते थे.

Credit: Meta AI

एलिजाबेथ ने एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल में भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें उनकी उम्र और जूतों के कारण 'बच्ची' की तरह ट्रीट किया गया.

Credit: Meta AI

एलिजाबेथ को रिक्रूटमेंट एजेंसी 'मैक्सिमस यूके सर्विसेज' ने सिर्फ तीन महीने बाद नौकरी से निकाल दिया, जब उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहने थे.

Credit: Meta AI

महिला ने बताया कि कंपनी ने उनकी कम उम्र के कारण उन्हें माइक्रोमैनेज किया और कई बार आलोचना की, जिससे उनके साथ अन्याय हुआ.

Credit: Meta AI

मैक्सिमस यूके सर्विसेज ने सभी आरोपों को खारिज किया, और कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया था.

Credit: Meta AI

ट्रिब्यूनल ने महिला को मुआवजे के तौर पर £30,000 (₹32,20,818) देने का आदेश दिया, जिससे महिला को न्याय मिला.

Credit: Meta AI

मुआवजा मिलने के बाद, एलिजाबेथ ने कहा कि अब उसे नौकरी की आवश्यकता नहीं है और वह अपनी जिंदगी को नए तरीके से जीने के लिए तैयार हैं

Credit: Meta AI