54 साल की महिला ने पोस्ट की ऐसी तस्वीरें, लोग बोल रहे- इन्हें जल्द अरेस्ट करो

05 February 2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक  54 साल की इंफ्लुएंसर छोटे और टाइट कपड़े पहने डांस कर रही हैं.

Credit: Instagram/@luinluland

वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों ने उन्हें ‘शर्मनाक’ बताते हुए जमकर आलोचना की है. वीडियो बनाने वाले क्रिएटर का नाम है लू फेदरस्टोन,

Credit: Instagram/@luinluland

वायरल क्लिप में, यह कंटेंट क्रिएटर एक टाइट काले वन-पीस में 1983 की फिल्म फ्लैशडांस के मशहूर सीन को दोहराती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@luinluland

लू ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला तो ये काफी वायरल हुआ और इस पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आए.

Credit: Instagram/@luinluland

कुछ लोगों ने तो इस कंटेंट क्रिएटर को गिरफ्तार तक करने की मांग कर डाली. हालांकि, कई दर्शकों ने उनके इस प्रयास की सराहना की.

Credit: Instagram/@luinluland

लू ने बताया कि जब उन्हें पहली बार ऐसा करने का आइडिया दिया गया, तो उन्होंने इस काम के लिए मना कर दिया.

Credit: Instagram/@luinluland

उन्होंने कहा फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं सच में उम्र से जुड़े मिथकों को तोड़ना चाहती हूं, तो मुझे सिर्फ यह तब तक नहीं करना चाहिए जब तक मैं फिट और स्वस्थ हूं.

Credit: Instagram/@luinluland

फिर उन्होंने एक स्थानीय फव्वारे के पास जाकर फिल्म के सबसे प्रतिष्ठित नहाने वाले सीन को दोहराने का फैसला किया और ये डांस स्टेप्स का वीडियो बनाया

Credit: Instagram/@luinluland

फेदरस्टोन का कहना है कि उसने खुद को महिलाओं को प्रेरित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के मिशन पर लगा दिया है.

Credit: Instagram/@luinluland

उन्होंने कहा कि वह पुरुषों की प्रतिक्रियाओं को ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं, लेकिन ये बात बुरी लगी कि महिलाओं ने भी उनके लिए बुरे कमेंट्स किए.

Credit: Instagram/@luinluland