Credit: AI Genereted
पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं के कई अजीब आदतें होती थीं. जिनके बारे में अभी कई तरह के किस्से-कहानियां प्रचलित हैं. ऐसा ही एक किस्सा फ्रांस के एक महान राजा से भी जुड़ी है.
Credit: AI Genereted
फ्रांस के राजा लुई 14वें के बारे में कहा जाता है कि उन्हें नहाने से डर लगता था. वो सबसे ज्यादा शासन करने वाले शासक हुए. उनका शासन काल 1643 से 1715 में उनकी मृत्यु तक रहा.
Credit: AI Genereted
फ्रांस के इस राजा ने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ दो या तीन बार ही स्नान किया था. वो तब जब उनके लिए नहाना उन मौकों पर जरूरी हो गया.
Credit: AI Genereted
राजा ने दो या तीन बार पूरी जिंदगी में जब भी अपने शरीर पर पानी डाला, वो भी अपने डॉक्टरों की सलाह पर ही ऐसा किया था.
Credit: AI Genereted
ऐसा जिक्र है कि उन्होंने अपने नहीं नहाने के बारे में, अपने दरबार के कुछ लोगों से इसके पीछे की एक बड़ी वजह बताई थी.
Credit: AI Genereted
लुई XIV नहाने से डरता था क्योंकि उसका मानना था कि पानी से बीमारी फैलती है. यही कारण था कि वो नहाने से कतराते थे.
Credit: AI Genereted
वहीं कहा यह भी जाता है कि उन्हें पानी से काफी डर लगता था. उन्हें कुछ बीमारियां भी थीं. उनकी मौत भी गैंग्रीन के कारण ही हुई थी.
Credit: AI Genereted
नहीं नहाने की वजह से लुई 14वें को इत्र लगाने का काफी शौक था. वह हर दिन अलग-अलग तरह के इत्र का इस्तेमाल करते थे.
Credit: AI Genereted
लुई 14वें के समय में वर्साय के महल को 'सुगंधित दरबार' के रूप में जाना जाता था. क्योंकि वह अपने पूरे दरबार में सुगंधित इत्र का छिड़काव करवाते थे.
Credit: AI Genereted
उनके दरबार में हर जगह इत्र से भरे कटोरे और फूलों की पंखुड़ियों से भरे पानी के बर्तन रखे रहते थे. ताकि पूरा वातावरण सुगंधित रहे
Credit: AI Genereted