5 March 2024
Credit: istagram@goodnewsmovement
एक सड़क दुर्घटना के बाद अमेरिका के क्लार्क मेमोरियल ब्रिज के किनारे लटके सेमी-ट्रक के ड्राइवर को बहुत मुश्किलों से बचाया गया.
लगभग मौत के मुंह में जा चुके शख्स को बचाए जाने के पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इसमें मंजर इतना खतरनाक है कि रौंगटे खड़े कर दे.
बुरी तरह टूटे और आधे लटके ट्रक से ड्राइवर को निकालने के लिए बचावकर्मियों ने रस्सी से लटककर खुद को वहां पहुंचाया.
इसके बाद ड्राइवर को खींचकर बाहर निकाला गया. वीडियो डरा देने वाला है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति में बच जाना ही बड़ी बात है.