एक दूसरे के प्यार में पड़े दो लोग जाति, धर्म और उम्र की परवाह नहीं करते. इस कहानी ने ये साबित भी कर दिया है.
एक 23 साल की लड़की को खुद से उम्र में 39 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया. अब दोनों शादी करने की योजना बना रहे हैं.
विलो नामक लड़की की मुलाकात 62 साल के डेविड से डेटिंग एप टिंडर पर हुई थी. बेशक दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है, फिर भी उन्हें प्यार हो गया.
जिसके बाद इन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. हालांकि इस कपल की कहानी के बारे में जब लोगों को पता चला, तो वो इनका काफी मजाक उड़ाने लगे.
विलो की मुलाकात डेविड से टिंडर पर हुई थी. वो पेशे से एक मॉडल हैं. वहीं डेविड अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रियल एस्टेट डेवलपर.
पहली डेट पर जाने के बाद ही इन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया. इनका कहना है कि एक दूसरे से मिलने के बाद इन्हें स्पेशल कनेक्शन का एहसास हुआ.
इसके बाद दोनों ने साथ में ट्रैवल करना शुरू किया. कपल ट्रैवल कर दुनिया घूमता है. विलो का कहना है कि उम्र में फासला होने के बावजूद डेविट एक बेहद अच्छे शख्स हैं.
उनसे मुकाबला करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी. इन्हें एक दूसरे को डेट करते हुए तीन महीने हो गए हैं.
विलो का कहना है कि इन्हें डेविड की अधिक उम्र से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही. वो ट्रोल करते हैं.