टाइटन पनडुब्बी हादसे की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है. इसमें सवार सभी पांच लोगों को कंपनी ने मृत घोषित कर दिया है.
टाइटन पनडुब्बी पांच लोगों को 111 साल पुराने टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए लेकर जा रही थी. तभी वो हादसे का शिकार हो गई.
ऐसा कहा जा रहा है कि धमाके के बाद पनडुब्बी टाइटन दो हिस्सों में टूट गई थी. अमेरिकी नौसेना ने इसे लेकर बयान जारी किया है.
उसका कहना है कि सतह से कनेक्शन टूटने के तुरंत बाद उसने विस्फोट से जुड़ी आवाज में गड़बड़ी का पता लगाया था.
विस्फोट की बात शायद इसलिए कही जा रही है क्योंकि मलबा दो हिस्से में मिला था. एक पिछले हिस्सा का और दूसरा लैंडिंग फ्रेम का.
इस बीच एक खबर ये भी है कि टाइटन के पायलट का उस कपल से गहरा रिश्ता है, जो 1912 में टाइटैनिक जहाज हादसे का शिकार हुआ था.
ये कपल उनकी पत्नी के परदादा-परदादी थे, जो डूबकर मर गए थे. इस कपल की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी.
इनका सीन साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक में भी दिखाया गया. टाइटन हादसे के बाद एक बार फिर इनकी चर्चा हो रही है.
टाइटन पनडुब्बी को अमेरिका की ओशिनगेट कंपनी ऑपरेट करती है. इस कंपनी को 2009 में स्टॉकटन रश ने शुरू किया था.
रश खुद भी पनडुब्बी में बैठकर टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे. वो हादसे का शिकार हुए पांच लोगों में से एक हैं.
स्टॉकटन की पत्नी वेंडी के परदादा और परदादी, इसिडोर और इडा स्ट्रॉस टाइटैनिक पर सवार फर्स्ट क्लास पैसेंजर थे.
ये जहाज पर सवार दो सबसे अमीर लोग थे. वह डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक थे. इनकी तस्वीरें लोग ट्विटर पर खूब शेयर कर रहे हैं.
साल 1986 में इस कपल की वंशज वेंडी की शादी स्टॉकटन से हुई. वेंडी खुद भी टाइटैनिक का मलबा देखकर आ चुकी हैं.
वेंडी के पति कंपनी के सीईओ थे और वो खुद कम्युनिकेशन डायरेक्टर हैं. वो कंपनी के चैरिटेबल फाउंडेशन में बोर्ड मेंबर भी हैं. उनके पति ही पनडुब्बी को ऑपरेट कर रहे थे.
इस घटना को लेकर फिलहाल वेंडी रश खामोश हैं. हालांकि उनके पूर्वजों की प्रेम कहानी टाइटैनिक की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानी मानी जाती है.
आर्काइव में मौजूद रिकॉर्ड्स के अनुसार, स्ट्रॉस ने लाइफबोट पर बैठने से इनकार कर दिया था.
वो बैठ जाते तो उनकी जान बच जाती. उन्होंने अपनी सीट उस वक्त छोड़ दी, जब महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिशें हो रही थीं.
उनकी पत्नी इडा ने भी उनका साथ छोड़ने से इनकार कर दिया. दोनों की शादी को तब 40 साल हुए थे.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की बाहों में रहकर ही दुनिया छोड़ दी. इनकी कहानी एक अमर प्रेम कहानी बन गई है.