23 साल की लड़की और 57 का बॉयफ्रेंड, शेयर की अनोखी Love Story

Credit- @nicoledownns/instagram

एक 23 साल की लड़की खुद से 34 साल बड़े शख्स को डेट कर रही है. उसका बॉयफ्रेंड 57 साल का है. दोनों ही एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं.

अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली निकोल डाउंस के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल है. उन्होंने हाल में ही अपने रिश्ते की पांचवीं सालगिरह मनाई है.

निकोल ने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. उनके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 8 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

उनका मानना है कि उन्हें निकोल से बेहतर कोई नहीं मिल सकता. एक तस्वीर में दोनों जंगल में गाड़ी में बैठकर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य तस्वीरों में दोनों को एक दूसरे के साथ इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. इन्होंने अपनी पांचवीं सालगिरह मनाई है.

इस पोस्ट के कैप्शन में निकोल लिखती हैं, 'पांचवीं सालगिरह मुबारक हो. जीवन भर के लिए मेरा पार्टनर बने रहने के लिए धन्यवाद, मैं इससे बेहतर किसी और की उम्मीद नहीं कर सकती.'

सोशल मीडिया पर लोगों ने इन्हें बधाई भी दी. निकोल का कहना है कि माइकल उन पर खूब पैसा खर्च करते हैं, इसलिए लोग उन्हें शुगर डैडी तक बोल देते हैं.

वो निकोल के डिजाइनर कपड़ों, प्लास्टिक सर्जरी, बोटॉक्स, लिप इंजेक्शंस के लिए पैसे दे चुके हैं. हाल में उन्होंने ब्राजीलियन बट लिफ्ट के लिए भी खर्चा किया है.