14 Sep 2024
Credit-TaraBull/X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिल को छू रहा है.
Credit: Credit name
इस वीडियो में दिखाया जा रहा है मालिक को अकेले छोड़ने का विचार भी कुत्ते के लिए असहनीय था, इसलिए उसने एंबुलेंस का पीछा किया.
Credit-TaraBull/X)
यह घटना 27 सेकंड के वीडियो में कैद हो गई, देखें पूरा वीडियो...
Credit-TaraBull/X)
मेडिकल अधिकारी ने जब देखा कि कुत्ता एंबुलेंस का पीछा कर रहा है...
Credit-TaraBull/X)
तभी अचानक एंबुलेंस रुकी और कुत्ते को भी एंबुलेंस में साथ बैठा लिया गया.
Credit-TaraBull/X)
फिर मरीज को लेकर तेजी से आगे बढ़ती है, लेकिन इस बार मरीज के साथ उसका वफादार कुत्ता भी था.
Credit-TaraBull/X)
Credit-TaraBull/X)
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कुत्ते की वफादारी की सराहना की.
Credit-TaraBull/X)
इस घटना ने साबित किया कि जानवरों में भी अटूट प्रेम और वफादारी होती है.