11 Aug 2024
Credit-Pexel.com
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हैरान कर देता है.
Credit: Credit name
ऐसे ही एक वीडियो है लड़की का है जहां सामान एयरपोर्ट पर तय सीमा से ज्यादा निकल जाता है, इसके बचाव के लिए वो कुछ ऐसा करती है जो वायरल हो जाता है.
Credit-@zoreandtomeke
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एयरपोर्ट पर अपने बैग का वजन चेक करवा रही है, जिसका वजन लगभग 24.5 किलो है.
Credit-@zoreandtomeke
पहले देखिए वीडियो...
Credit-@zoreandtomeke
एयरलाइन के नियमों के मुताबिक, एक्सट्रा वेट वाले सामान पर चार्ज लगते हैं, और लड़की को इस चार्ज से बचने के लिए जुगाड़ अपनाना पड़ा.
Credit-Pexel.comke
जैसे ही सामान का वजन चेक होने लगता है, लड़की चुपके से अपने पैरों से बैग को उठा लेती है, जिससे वजन 19.5 किलो दिखने लगता है.
Credit-Pexel.comke
किसी ने ऐसे करते हुए कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो वायरल है.
Credit-Pexel.comke
10 Aug 2024
Credit-@zoreandtomek