By Aajtak.in
मिडिल क्लास आदमी के लिए ऑटोरिक्शा आम सवारी है लेकिन इन दिनों एक ऐसा ऑटो वायरल हो रहा है जो बिल्कुल आम नहीं है.
कई ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो पर शानदार रंग और सजावट कराते हैं लेकिन बेंगलुरु में तो एक लग्जरी ऑटो सड़कों पर चल रहा है.
इस ऑटो में खिड़कियों में कांच के शीशे, LED लाइट्स , पंखा, फूड ट्रे, कुशन और काफी कंफर्टेबल सीट्स हैं.
कुल मिलाकर सवारी को अट्रैक्ट करने के लिए अच्छी खासी मेहनत की गई है.
अजीत साहनी नाम के ट्विटर हैंडल से इस ऑटो का वीडियो शेयर किया गया तो लोग हैरान रह गए.
लोग इसपर शानदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- ऑटो है या लग्जरी कार.
वहीं एक अन्य ने लिखा- बेंगलुरु के लोग हमेशा अपनी क्रिएटिविटी से सरप्राइज करते हैं.